आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत
कुशीनगर में अज्ञात कारणों से आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि 5 लोगों की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना में 5 नहीं 7 लोगों की मौत हुई है। जिला प्रशासन मौत के आंकड़ों को छुपा रहा है।
झोपड़ी में लगी आग मकान तक पहुंची
मामला रामकोला थाना क्षेत्र के मठिया गांव का है। यहां का शेर मोहम्मद पैर से दिव्यांग है। वह रोज की तरह बुधवार को भी ऑटो लेकर निकल गया। घर में उसकी पत्नी फातिमा और चार बच्चे रोकई, आयशा, अमीना, खतीजा, दादा शफीक व दादी पर्लरानी थीं। दोपहर करीब तीन बजे घर के बाहर झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें पक्के मकान तक पहुंच गए, जहां सभी सो रहे थे। जब तक उनकी नींद खुलती तब तक सभी आग के चपेट में आ गए। चीख-पुकार सुनकर आसापास के लोग मौक पर पहुंचे औ आग बुझाने में जुट गए। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक फातिमा और उसकी बेटियां रोकई आयशा, अमीना, खतीजा की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन लोग झुलसे भी हैं।
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मौजूद है।