जम्मू के रियासी में दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी और बेटे की मौत
जम्मू संभाग के रियासी जिले में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रियासी जिले के चसाना में शनिवार सुबह धुंध की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क हादसे में पति, पत्नी और बेटे की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। हादसे का कारण धुंध बताई जा रही है। वाहन बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरने से यह हादसा हुआ है।
मृतकों की पहचान जाहिद अहमद उनकी पत्नी सारिया अख्तर निवासी बलमतकोट और उनके छोटे बेटे के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान इरफान निवासी बुधल के रूप में हुई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्रवासियों के अनुसार, रियासी के चसाना में बोलेरो से यह हादसा हुआ। पति-पत्नी और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।