बकरियां लेकर बांसवाड़ा जा रही पिकअप को ट्रेलर ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

बकरियां लेकर बांसवाड़ा जा रही पिकअप को ट्रेलर ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल
X

 भीलवाड़ा हलचल न्यूज ऐप।  नेशनल हाईवे डी- 48 पर रायला थाना इलाके में शुक्रवार रात मार्बल के स्लैब से भरे ट्रेलर ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप में डीजल खत्म होने से उसे धक्का लगा रहे दो में से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य चोटिल हो गया। वहीं तीन बकरियों की भी मौत हो गई। शेष बकरियां हादसे के बाद इधर-उधर भाग गई। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद  परिजनों को सौंप दिया। 
रायला थाने के दीवान गोपाल लाल ने बीएचएन को बताया कि बकरियां भरकर एक पिकअप शुक्रवार रात को बांसवाड़ा जा रही थी। रायला थाना इलाके में बांटा फैक्ट्री व टोल नाका के बीच पिकअप का डीजल खत्म हो गया था।  इसके चलते उसमें सवार दो युवक बाघपुरा, पुलिस थाना गेगल अजमेर निवासी महावीर 25 पुत्र कालु गुर्जर व राजू 20 पुत्र पूषाराम गुर्जर पिकअप को धक्का लगाकर पंप तक ले जाने का प्रयास कर रहे थे। जबकि बवाल, पीलवा नागौर निवासी मोहनराम 29 पुत्र मोतीराम गुर्जर चालक सीट पर बैठा था। इसी दौरान पीछे से आया मार्बल स्लैब से भरा ट्रेलर पिकअप का धक्का लगा रहे महावीर व राजू को चपेट में लेने के बाद हाइवे से उतर कर खेत में उतर गया। वहीं मार्बल स्लैब भी गिर गये। हादसे में महावीर की मौत हो गई, जबकि राजू चोटिल हो गया। पिकअप में 25 से 30 बकरियां थी, जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि शेष बकरियां हादसे के बाद इधर-उधर भाग गई। पुलिस ने जिला अस्पताल में शनिवार सुबह महावीर का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।  

Next Story