भागलपुर में ट्रेन की बोगी का सड़क पर हुआ एक्सीडेंट, देखने के लिए उमड़ी भीड़

भागलपुर में ट्रेन की बोगी का सड़क पर हुआ एक्सीडेंट, देखने के लिए उमड़ी भीड़
X

भागलपुर में रविवार की सुबह एक बड़ा और अजीबोगरीब हादसा हुआ। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। दरअसल, ट्रेन की बॉगी ट्रक ट्रॉली पर लोड होकर स्टेशन की ओर जा रही थी। अचानक टर्न लेते वक्त ट्रक अनियंत्रित हो गया। चालक ने काफी कोशिश की लेकिन वह ट्रक को संभाल नहीं पाया। देखते ही देखते बॉगी ट्रक की ट्रॉली से नीचे उतरने लगी। जब तक चालक ट्रक को संभाल पाता तब तक ट्रक लोहिया पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए आगे निकल गया। हालांकि, इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। 

राहगीरों को दूसरे रास्ते के और से भेजा जा रहा
घटना के बाद स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक डीएसपी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे साथी रेलवे के पदाधिकारी और आरपीएफ पुलिस भी अपने बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं आने-जाने वाले राहगीरों को दूसरे रास्ते के और से भेजा जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्रेकेडिंग कर लोगों के दूसरे रास्ते की ओर से भेज रहे हैं। 
 

Bihar: Road accident in Bhagalpur; Train bogie load truck becomes victim of accident, bridge railing broken

ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हो गया
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के लगभग आठ बजे रोलर ट्रेन की बोगी को लेकर स्टेशन की तरफ से जा रहा था। तभी ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हो गया। सुबह के वक्त होने के कारण घटना में कोई हाथा हत नहीं हुई है। लोगों का बताया कि सामने कई बसें खड़ी थी। हालांकि, ड्राइवर के सूझ बूझ से बड़ी हादसा होने से टल गया। घटना में रोलर चालक गंभीर रूप से घायल है।जिसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक रूट में बदलाव कर दिया गया है। हादसा हुई है। रेलवे के अधिकारी से बातचीत हुई है करंट मंगा कर जल्दी यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया जाएगा।

Next Story