राजकाज एप्लीकेशन पर ई-फाइलिंग के बारे में वीसी के माध्यम से दिया प्रशिक्षण
X
By - Bhilwara Halchal |12 April 2023 12:08 PM GMT
चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त निदेशक राजेश भाटिया एवं प्रोग्रामर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान, जयपुर ने बुधवार को राजकाज् एप्लीकेशन पर ई-फाइलिंग के बारे में वीसी के माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्मिकों को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान जयपुर के प्रोग्रामर ने राजकाज एप्लीकेशन से ई-फाइलिंग के बारे में लेटर को डायरी करने, समरी मेंटेन करने, इनवर्ट नंबर, डाक भेजने, आउट वर्ल्ड रजिस्टर, राजकाज पर नया इलेक्ट्रॉनिक रजिस्टर बनाने एवं नाम देने, डिस्पैच करने, लेटर को एक लेवल से दूसरे लेवल पर भेजने, लेटर के साथ अटैचमेंट लगाने, राजकाज एप्लीकेशन पर डाक बनाने, रिसीव करने, ई-फाइलिंग के माध्यम से डाकों का जवाब देने,पी यू सी के सेक्शन में अदर अटैचमेंट, युटीलीटी में लेटर एवं एनेक्सचर अटैच करने सहित राजकाज पर ई-फाइलिंग के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े विभिन्न जिलों से वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहायको ने राजकाज एप्लीकेशन पर ई-फाइलिंग के बारे में एवं लेटर को डिस्पैच करने एवं उसे सेंड करने के बारे में प्रशिक्षण दे रहे प्रोग्रामर से पुछ्कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्ट्रेट एवं विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भाग लिया।
Next Story