जनजातीय कृषकों को बीज उत्पादन पर दिया प्रशिक्षण
चित्तौड़गढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र एवं सरसों अनुसंधान निदेशालय भरतपुर के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केन्द पर जिले के जनजातीय क्षेत्र के कृषकों को तिलहनी फसलों के अंतर्गत सरसो में बीज उत्पादन आधरित प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें 30 जनजातीय क्षेत्र के कृषकों ने भाग लिया। कार्यक्रमे में वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ रतन लाल सोलंकी, डाॅ अरूण कुमार, डाॅ योगेश कन्नौजिया, डाॅ पंकज शर्मा ने रबी-फसलों बीज उत्पादन में बीज उपचार का महत्व, प्रमुख रोग व कीटों का समेकित नियंत्रण व कीटनाशकों के प्रयोग में ली जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के अंतः में प्रशिक्षणार्थियों को फसलो मे कीट एवं रोग नियंत्रण करने हेतु दवा छिड़काव हेतु स्पे्र मशीनें व कृषि कलैण्डर वितरित किये गये। कार्यक्रम के अंत में डाॅ दीपा इंदौरिया ने कृषक प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।