रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में सुरक्षित केन्युलेशन की ट्रेनिंग का आयोजन

रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में सुरक्षित केन्युलेशन की ट्रेनिंग का आयोजन

भीलवाड़ा, । रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र भीलवाड़ा में पोलिमेड के द्वारा रामस्नेही चिकित्सालय के कर्मचारियों के लिए सुरक्षित केन्युलेषण ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इसमें डमी द्वारा चिकित्सालय के नर्सिंग स्टॉफ को सुरक्षित केन्युलेषण तथा आधुनिक तकनीको से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पोलिमेड के विशेषज्ञों ने बताया कि किस तरह चिकित्सालय नर्सिंग स्टॉफ स्वयं को जीवाणु संक्रमण के खतरे से सुरक्षित रखने के साथ वहां आने वाले पीड़ितों को त्वरित व बेहतर उपचार सेवा उपलब्ध करा सकता है। इसमें ये भी बताया गया कि वर्तमान में चिकित्सालय में सेवाएं देने के दौरान नर्सिंग स्टॉफ के समक्ष किस तरह की चुनौतियां आती है और उन चुनौतियों से सफलतापूर्वक किस तरह निपटा जा सकता है। विभिन्न बीमारियों से पीड़ितों के उपचार में सहायता के दौरान नर्सिंग स्टॉफ के समक्ष किस तरह के संक्रमणजनित खतरे होते है इस बारे में भी सुरक्षित
केन्युलेषण ट्रेनिंग के माध्यम से जानकारी दी गई। पोलिमेड के विशेषज्ञों ने ट्रेनिंग लेने वाले नर्सेज की जिज्ञासाओं व शंकाओं का भी समाधान किया। ट्रेनिंग पाने के बाद नर्सेज अपनी सेवाओं को लेकर  अधिक आत्मविश्वास से भरे दिखे और स्वस्थ होने की उम्मीद लेकर चिकित्सालय आने वाले रोगियों की बेहतर सेवा के लिए संकल्पित दिखे। चिकित्सालय के सीईओ अरूण चक्रवर्ती ने बताया कि चिकित्सालय में इस तरह के ट्रेनिंग कार्यक्रम नियमित अन्तराल पर होते रहते है ताकि चिकित्सालय के कर्मचारी अपनी तथा मरीजों की सुरक्षा प्रक्रिया को ओर अधिक बेहतर व सुविधाजनक बना सके। चिकित्सालय प्रबंधन ने ट्रेनिंग देने वाले पॉलीमेड के विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए नर्सिंग कर्मचारियों को आधुनिक तकनीकी जानकारी देने के लिए आभार जताया।

Read MoreRead Less
Next Story