तबादला सूची हो गई तैयार

 तबादला सूची हो गई तैयार
X

  इंदौर Kailash Sisodiya .मुख्यमंत्री की सहमति के बाद तबादला की सूची कभी भी जारी हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि भोपाल इंदौर के पुलिस कमिश्नर भी तबादला सूची में है। इसके अलावा मंत्रालय में बैठे विभाग अध्यक्ष और कार्यालय प्रमुख भी बदले जाएंगे। अभी तय नहीं हुआ है की तबादला सूची एक साथ निकलेगी या नहीं।  6 जिलों बैतूल, उज्जैन, नरसिंहपुर, होशंगाबाद शाजापुर, जबलपुर और गुना के कलेक्टर बदले जा चुके हैं।  

बदले जाने वाले कलेक्टरों में बड़े जिलों इंदौर और ग्वालियर के भी कलेक्टर बदले जा सकते हैं। साथ ही सतना, देवास, पन्ना, भिंड, शिवपुरी, श्योपुरी, छिंदवाड़ा, विदिशा, नीमच, सीहोर, रीवा, बड़वानी, सागर, रायसेन, सिंगरौली, धार, खंडवा, हरदा, राजगढ़, छतरपुर, बालाघाट, डिंडोरी, कटनी, सीधी, निवाड़ी भी सूचि में है।

Next Story