मंगल को भी पांच 500 से नीचे नहीं उतरा संक्रमण का आंकड़ा, 505 नये पॉजिटिव आये सामने

मंगल को भी पांच 500 से नीचे नहीं उतरा संक्रमण का आंकड़ा, 505 नये पॉजिटिव आये सामने

भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में मंगलवार को भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 500 से नीचे नहीं आया। आज 505 नये संक्रमित मिले हैं। आज सबसे ज्यादा केस सामने आने के बाद चंद्रशेखर आजाद नगर, सुभाषनगर, बापूनगर, आसींद, सांगानेरी गेट इलाके कोरोना हॉट स्पॉट बन गये।
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने हलचल को बताया कि मंगलवार को 2123 लोगों की सैंपलिंग कर आरटीपीसीआर जांच की गई। इस जांच में 505 नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं। आज सर्वाधिक 70 केस चंद्रशेखर आजाद नगर में मिले हैं। इसके अलावा सुभाष नगर 59, शास्त्रीनगर 53, बापूनगर 47, आसींद 53, बनेड़ा 7, चपरासी कॉलोनी 37, गुलाबपुरा 4, जहाजपुर 7, काशीपुरी 24, कोटड़ी 3, मांडल 8, मांडलगढ़ 4, पुर 3, रायपुर 8, सांगानेरी गेट 46, सहाड़ा 5, सांगानेर 36 और सुवाणा में 31 पॉजिटिव मिले हैं। बता दें कि 29 अप्रैल से 4 मई तक संक्रमण का आंकड़ा 500 से उपर अटका हुआ है। यह आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। यहां उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल को 518, 30 को 555, एक मई को 535, 2 को 503, 3 को 560 और आज 4 मई को 505 संक्रमित मिले हैं।

Read MoreRead Less
Next Story