राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत परिवहन विभाग का संवाद कार्यक्रम आयोजित
X
By - Bhilwara Halchal |13 Sep 2023 1:37 PM GMT
चित्तौड़गढ़, । राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित राजस्थान हेतु विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जा रहा है। इसी सम्बन्ध में अपर परिवहन आयुक्त भंवर लाल की अध्यक्षता में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संवाद में परिवहन विभाग से संबंधित विभिन्न हितधारकों यथा चित्तौडगढ बस एसोसिएशन, ऑटो तथा बस ऑपरेटर्स, चित्तौड़गढ़ तथा निम्बाहेडा ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, वाहन डीलर्स एसोसिएशन , एम्बुलेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियो तथा सीमेंट कंपनियों के लोजिस्टिक व सेफ्टी हैंड उपस्थित रहे।
संवाद कार्यशाला में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देने ई-वे बिल की अवधि बढ़ाने, चित्तौड़गढ़ से नीमच मार्ग को फोरलेन करवाने, मध्यप्रदेश व राजस्थान राज्य के मध्य परस्पर समझौते के अंतर्गत स्थित मार्गो का वर्तमान परिप्रेक्ष्य अनुसार नवीनीकरण करने, ग्रामीण मार्गो को पुनः परिभाषित करने, लाइसेंस नवीनीकरण के समय ड्राइविंग ट्रेनिंग आवश्यक करने व तहसील व उपखंड क्षेत्रो में बस अड्डा प्राधिकरण के तहत नवीन स्टैंड बनाये जाने एवं प्रत्येक टोल नाके पर रोड सेफ्टी सहायता केन्द्र के गठन से सम्बंधित सुझाव प्राप्त हुए।
Next Story