तेज हवाओ के साथ बारिश से पेड़ हुए धराशाही

तेज हवाओ के साथ बारिश से पेड़ हुए धराशाही
X

अरवड़ । कस्बे सहित क्षेत्र में तेज हवाओ के साथ हुई बारिश से कई पेड़ धराशायी हो गए एवं तेज हवा के कारण खेतो में उगी फसलें आड़ी पड़ गई । बिजली पोल टूट गये व कटी हुई फसलें बारिस से भीग गई जिसमें किसानों को फसल खराबे की चिंता सताने लगी।साथ ही पनोतिया, देवरिया की ओर चने के आकार के ओले भी गिरे।शुक्रवार से शुरु हुई बारिश रुक रुक कर हो रही ।

Next Story