​​​​​​​महंगाई राहत कैंप को लेकर लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह कुल 43 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन

​​​​​​​महंगाई राहत कैंप को लेकर लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह कुल 43 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन
X

चित्तौड़गढ़,। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार पोसवाल ने गुरुवार को चंदेरिया, सांवरिया विश्रांति गृह चित्तौड़गढ़, सोनपुर और बस्सी में महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन किया। इसके साथ ही चंदेरिया में प्रशासन शहरों के संग अभियान और सोनपुर में प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरुआत भी की। इस अवसर पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए तथा कैंप के आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कैंप में बैठक, छाया, पानी, इंटरनेट आदि की उचित व्यवस्था करने तथा कंप्यूटर ऑपरेटर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। महंगाई राहत कैंप को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पहले दिन कुल 43 हजार 296 रजिस्ट्रेशन हुए।

 
राज्य मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलक्टर  अरविन्द कुमार पोसवाल ने चंदेरिया में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत की। यहां उन्होंने कैंप का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं देखी तथा स्वयं कैंप स्थल पर खड़े रहकर लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री जाड़ावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल होने के लिए शिविरों में पंजीयन अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए किसी भी जिले का व्यक्ति राजस्थान सरकार के जन आधार कार्ड के माध्यम से अन्य जिलों के शिविरों में भी पंजीकरण करा सकता है।उन्होंने सभी से इन कैंपों को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि पूरे जिले में 50 स्थाई और 17 मोबाइल कैंप लगाए गए हैं। प्रत्येक कैंप में 3 से 4 कंप्यूटर ऑपरेटर लगाए गए हैं जो सरकार की कल्याणकारी 10 योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपेंगे। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, आयुक्त रविंद्र सिंह यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने सोनपुर में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार इस महंगाई के दौर में जनता को अधिक से अधिक राहत देने की प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। 66 दिनों तक चलने वाले इन शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सकेगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि जानकारी के अभाव में बहुत लोग पात्र होने के बावजूद योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य पात्र लोगों तक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ एसडीएम रामचंद्र खटीक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलक्टर  अरविन्द कुमार पोसवाल ने सांवरिया विश्रांति गृह तथा बस्सी में स्थाई महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ तथा निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने गर्मी को ध्यान में रखते हुए शिविर में पर छाया पानी आदि की उचित व्यवस्था करने एवं तथा इंटरनेट, लैपटॉप की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

महंगाई राहत कैंप के पहले दिन कुल 43 हजार 296 रजिस्ट्रेशन हुए। इनमें चित्तौड़गढ़ 7196, राशमी 2465, बड़ीसादड़ी 5785, बेगूं 4807, भैंसरोड़गढ़ 4699, डूंगला 3087, निम्बाहेड़ा 4746, भूपालसागर 2874, भदेसर 1872, कपासन 3685, गंगरार 1301 व अन्य 839 रजिस्ट्रेशन हुए है।
25 अप्रैल को यहां लगेंगे कैंप
 
प्रशासन गांवों के संग शिविर -

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 25 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की सोनगर ग्राम पंचायत में, बेगूं पंचायत समिति के गोपालपुरा, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के रानीखेड़ा, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के निकुंभ, राशमी पंचायत समिति के नैवरिया, भदेसर पंचायत समिति के नाहरगढ़, भूपालसागर पंचायत समिति के कांकरवा, गंगरार पंचायत समिति के साड़ास, डूंगला पंचायत समिति के गुमानपुरा, भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के तम्बोलिया, कपासन पंचायत समिति के के रोतलिया ग्राम पंचायत शिविर लगेंगे।

प्रशासन शहरों के संग शिविर -

25 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 1, 2 व 3 के लिए सर्वोदय आश्रम, चंदेरिया, बेगूं नगर पालिका के वार्ड संख्या 1 में, रावतभाटा नगर पालिका के वार्ड संख्या 1 व 2 का शिविर गणेश मंदिर कोटा बैरियर, बड़ीसादड़ी नगर पालिका के वार्ड संख्या 3 को शिविर कम्यूनिटी हॉल, कपासन नगर पालिका के वार्ड संख्या 1 का शिविर डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्कूल देउमंगरी, निम्बाहेड़ा नगर पालिका वार्ड संख्या 1 का शिविर सामुदायिक भवन इशकपुरा में शिविर आयोजित होगा।

स्थाई महंगाई राहत कैंप -

चित्तौड़गढ़ नगर पालिका के वार्ड संख्या 13, 39 व 59 में स्थाई राहत कैंप लगेंगे। इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के सावा, विजयपुर, गोसुण्डा, बस्सी, घटियावली, अरनियापंथ एवं पाण्डोली गांव में शिविर लगेंगे। बेगूं पंचायत समिति के पारसोली, पटुण्डा, चैंची, नन्दवाई और बेगूं, गंगरार पंचायत  समिति के गंगरार, साड़ास, कांति, रावतभाटा व भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के भैंसरोड़गढ़, बडोलिया, बोराव, जावदा एवं रावतभाटा, कपासन नगर पालिका, कपासन पंचायत समिति, सिंहपुर व उमण्ड, भूपालसागर पंचायत समिति के भुपालसागर व आकोला, राशमी पंचायत समिति के राशमी रूद, सिहलाना, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के मांगरोल, गादोला, धोरिया, बाड़ी, कनेरा एवं निम्बाहेड़ा, भदेसर पंचायत समिति के भादसोड़ा, आवरीमाता व भदेसर, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के निकुम्भ, सांगरिया, बोहेड़ा, बांसी एवं बड़ीसादड़ी नगर पालिका तथा डूंगला पंचायत समिति के मंगलवाड़, डूंगला एवं चिकारड़ा में राहत शिविर लगेंगे।
Next Story