उपाध्याय मूल मुनि महाराज को लेकर श्रृद्वांजली सभा आयोजित

उपाध्याय मूल मुनि महाराज को लेकर श्रृद्वांजली सभा आयोजित
X

भीलवाड़ा हलचल। सुवाणा कस्बे स्थित श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के शीतल भवन में चातुर्मास कर रही श्रमण संघीय प्रमुख साध्वी श्रीयश कंवर म.सा. की प्रमुख शिष्या साध्वी मैना कंवर म.सा.,साध्वी कांता कंवर म.सा.,साध्वी प्रियदर्शना म.सा. साध्वी पुष्पलता म.सा.,साध्वी कमलप्रभा म.सा. एवं साध्वी ज्योतिप्रभा म.सा. आदि ठाणा 06 के सानिध्य में श्रमण संघीय उपाध्याय मूल मुनि के कोटा में देवलोक गमन होने के चलते रविवार एवं सोमवार को दोनो दिन नवकार मंत्र जाप एवं दो लोगस्य पाठ का आयोजन किया गया। यह जानकारी सुवाणा श्रीसंघ के उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन ने दी।

Next Story