पूर्व उपराष्ट्रपति को अर्पित की श्रृद्धाजंलि
X
By - piyush mundra |23 Oct 2023 1:38 PM GMT
चित्तौड़गढ़। पूर्व मुख्यमत्री व भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति भेरो सिंह शेखावत के 100 वें जन्म दिवस पर सोमवार को विधायक चंद्रभानसिंह आक्या व कार्यकर्ताओ द्वारा विधायक कार्यालय में उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हे याद किया। इस अवसर पर विधायक आक्या ने कहां कि छात्र जीवन से ही भैरोसिंह शेखावत उनके आदर्श रहे तथा उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हांेने राजनीति में कदम रखा। इस अवसर पर भरत जागेटिया, प्रवीणंिसंह राठौड़, नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, ओम प्रकाश शर्मा, तेजपाल रेगर, भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, दिनेश शर्मा, रतन डांगी सहित बड़़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Next Story