मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पर दी गयी शहीदों को श्रद्धांजलि

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पर दी गयी शहीदों को श्रद्धांजलि
X


चित्तौड़गढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियां जिसमें वसुधा वंदन के अंतर्गत 75 स्थानीय पौधों से अमृत वाटिका का निर्माण, शिलाफलक् की स्थापना, वीरो का वंदन, पंच प्रण की शपथ, ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान आदि का आयोजन किया गया। वीरो के वंदन हेतु समस्त पंचायत पर शिलाफलक् लगाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसी क्रम में पांडोली में जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की जानकारी दी गयी।ं स्वतंत्रता सेनानी स्व जगन्नाथ गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित कर इनके परिवारजनों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय अध्यापक और छात्रों के साथ पंच प्रण की शपथ ली गयी। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश गर्ग ने की एवं प्रकाश सालवी, भरत बैरठ, प्रफुल जैस्वाल उपस्थित रहे। वही ब्लॉक भदेसर की ग्राम पंचायत आक्या में शहीद राजेंद्र सिंह राव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवा स्वयं सेवक सोसर कुमारी, अनिल नाथ एवं कन्हैया लाल, विकास अधिकारी सुनील जोशी, बालकृष्ण शर्मा, नरेश पालीवाल, घनश्याम सिंह द्वारा शहीद राव की धर्मपत्नी लीला कंवर चौहान को वीरो के वंदन के तहत सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय अध्यापक और छात्रों के साथ पंच प्रण की शपथ ली गयी।
 

Next Story