डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रृद्धाजंलि

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रृद्धाजंलि
X


चितौड़गढ़। भाजपा ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनका स्मरण करते हुए पंचायत समिति में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर  पुष्पांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष गौतम दक, रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, रणजीत सिंह भाटी, सुधीर जैन, नगर मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, अनिल शिशोदिया, विनोद चपलोत, लाल सिंह डूडी, रमेश चिकसी, गणेश साहू, जितेंद्र शर्मा आदि ने बलिदान दिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा जिलाध्यक्ष दक ने कहा कि डॉ मुखर्जी एक कुशल संगठक और देशभक्ति की भावना जगाने वाले राष्ट्रभक्त थे। आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में खड़ी है जिसकी नींव के ईंट डॉ मुखर्जी थे। पार्टी आज उन्हीं के बताए मार्ग पर चलकर जनसेवा में समर्पित है।

Next Story