इन जगहों की एक दिन में ट्रिप की जा सकती है कंप्लीट

महाराष्ट्र का पुणे एक बड़े टूरिस्ट स्पॉट के रूप में भी जाना जाता है. इसके आसपास कई ऐसी खूबसूरत और अट्रैक्टिव लोकेशन हैं, जिनकी आप एक दिन में ट्रिप कंप्लीट कर सकते हैं. जानें इन जगहों के बारे में...
1 
लोहागढ़: ये पुणे के पास स्थित एक किला है, जो पहाड़ी इलाकों से घिरा हुआ है. ये एक ऐतिहासिक स्मारक है, जिसकी वास्तुकला देखने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. आज पुणे से इस जगह पर घूमने जा सकते हैं और एक दिन में घर वापस पहुंच सकते हैं.
2 
सिंहगड फोर्ट: ये किला भी पहाड़ी क्षेत्र में स्थापित है और इसे देखने के लिए यहां भी सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. ये पुणे से करीब 30 किलोमीटर दूर है और इससे नजर आने वाला नजारा मन को मोह लेने वाला है. हरियाली से घिरे हुए पहाड़ आपकी ट्रिप के मजे को दोगुना कर सकते हैं.
3

खंडाला: हरे-भरे जंगलों से भरा हुआ खंडाला महाराष्ट्र के सबसे चर्चित टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है. मॉनसून के दौरान इस जगह की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. पुणे से यहां पहुंचना काफी आसान है और इसकी सैर के दौरान गुफाओं को देखना न भूलें.
4 
कामशेत: जो लोग ट्रिप में एडवेंचर स्पोर्ट्स को एंजॉय करना चाहते हैं, उन्हें कामशेत की सैर जरूर करनी चाहिए. यहां बड़े लेवल पर पैराग्लाइडिंग कराई जाती है और ये जगह इसी के लिए ज्यादा फेमस है. कामशेत में 15 से 20 मिनट की पैराग्लाइडिंग राइड कराई जाती है.
