भीलवाड़ा में कोरोना की ट्रिपल सेंचुरी: 302 नए संक्रमित सामने आए, बापू नगर, सुभाष नगर व शास्त्री नगर हॉट स्पॉट

भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में कोरोना फुल फॉर्म में है। आज कोरोना ने ट्रिपल सेंचुरी लगा दी है। रविवार को आई रिपोर्ट में 302 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।
आरआर टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि रविवार को 2310 सैंपल्स की जांच में अब तक के सर्वाधिक 302 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। सर्वाधिक 36 संक्रमित बापू नगर में मिले हैं।
कहां-कितने संक्रमित
आसींद (बदनौर, आसींद) 3, बनेड़ा (बबराणा, बनेड़ा) 6, बापू नगर डिस्पेंसरी एरिया 36, चपरासी कॉलोनी डिस्पेंसरी एरिया 18, चंद्रशेखर आजाद नगर डिस्पेंसरी एरिया 25, गुलाबपुरा (हुरड़ा, गुलाबपुरा) 7, काशीपुरी डिस्पेंसरी एरिया 13, मांडल (गुड्डा, करेड़ा) 21, मांडलगढ़ (नई आबादी, होड़ा, जालिया) 15, पुर डिस्पेंसरी एरिया 2, एस गेट डिस्पेंसरी एरिया 17, सांगानेर डिस्पेंसरी एरिया 25, सांगानेरी गेट डिस्पेंसरी एरिया 18, सहाड़ा (गंगापुर, शिवरती) 11, शाहपुरा (शाहपुरा, तहनाल) 8, शास्त्री नगर डिस्पेंसरी एरिया 31, सुभाष नगर डिस्पेंसरी एरिया 35 व सुवाणा (आटूण, रूपाहेली) 11