जयपुर ।पुलिस ने सोमवार को अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या के मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि दोनों बेटियां नाबालिग थीं
करधनी थाना प्रभारी उदय सिंह के मुताबिक, एक फैक्ट्री में काम करने वाले 40 वर्षीय अमित यादव ने 17 नवंबर की रात को अपनी पत्नी किरण (33) और बड़ी बेटी प्रिया (11) को सोते समय मौत के घाट उतार डाला। बाद में, उसने अपनी छोटी बेटी रिया (6) के साथ अपने घर के दूसरे कमरे में सो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि अगले दिन अमित छोटी बेटी रिया को लेकर अपने घर के आसपास घूमता रहा। इसके बाद उसने 19 नवंबर को तड़के रिया की भी हत्या कर दी और फरार हो गया।
पड़ोसियों ने दी पुलिस को जानकारी
पड़ोसियों को इसकी जानकारी तब हुई, जब शव से दुर्गंध आने लगीं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो उसे तीन शव पड़े हुए दिखाई
अमित से की जा रही पूछताछ
थाना प्रभारी ने बताया कि अमित का पता उसके मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रैक करके लगाया गया। फिलहाल, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।