कर्ज से परेशान परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाया, फिर एक ही फंदे पर झूले

भोपाल में कर्ज से परेशान होकर एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार देर रात की है। घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ में हरिहर नगर स्थित शिव विहार कॉलोनी की है। युवा दंपति ने अपने दो मासूम बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिलाकर पिलाई। इसके बाद दोनों एक ही फंदे पर झूल गए। सूचना मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के पास चार पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने ऑनलाइन लिए गए कर्ज से परेशान होने, रिकवरी वालों के ब्लैकमेल करने का जिक्र है। सुसाइड नोट में पोस्टमॉर्टम न कराने, सामूहिक अंतिम संस्कार करने और परिजनों को कर्ज के लिए परेशान नहीं करने की बात लिखी गई है।
रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय भूपेंद्र विश्वकर्मा मूलत: रीवा के रहने वाले था। वह शिव विहार कॉलोनी में 29 वर्षीय पत्नी ऋतु विश्वकर्मा और ऋतुराज (आठ वर्ष) और ऋषिराज (तीन वर्ष) के साथ रहता था। दोनों बच्चों को परिजन ऋषु और किशु नाम से पुकारते थे। भूपेंद्र प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ माह पहले उसने ऑनलाइन लोन एप से लोन लिया था। आर्थिक तंगी के चलते लोन की किश्तें समय पर नहीं चुका पाने के कारण लोन बढ़ता चला गया। इसके बाद लोन की रिकवरी करने वालों ने परेशान करना शुरू कर दिया। उसी कंपनी के अधिकारियों ने दोबारा लोन लेने का ऑफर दिया। भूपेंद्र विश्वकर्मा ने दोबारा लोन लिया और पुराना लोन चुकता कर दिया। इसके बाद नए लोन की बढ़ी हुए किश्तें देने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। जुलाई की किश्त समय पर जमा नहीं करने पर सोशल मीडिया के डीपी में लगी फोटो को निकालकर अश्लील बनाकर ब्लैकमेल करने के साथ ही बदनाम किया जाने लगा। भूपेंद्र जहां काम करता था, उसके बॉस, रिश्तेदार और अन्य परिजनों को भी डिटेल भेजने लगे।
