खड़े डंपर में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और क्लीनर की मौत, एक घंटे तक बाधित रहा यातायात

खड़े डंपर में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और क्लीनर की मौत, एक घंटे तक बाधित रहा यातायात
X

आगरा-कानपुर हाईवे पर डंपर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक और क्लीनर की मौत हो गई। दोनों डंपर के टायरों की हवा चेक करने के लिए रुके थे। हादसे के बाद हाईवे पर ट्रक में भरा कोयला फैल गया।इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में आगरा-कानपुर हाईवे पर खड़े डंपर में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में डंपर के टायरों की हवा चेक कर रहे चालक और क्लीनर की मौत हो गई। ट्रक में भरा कोयला हाईवे पर बिखर गया। करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।पुलिस ने शव और वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया। मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे इटावा की तरफ आ रहे एक डंपर को चालक ने मानिकपुर मोड़ से पहले हाईवे के किनारे खड़ा किया और क्लीनर के साथ टायरों की हवा चेक करने लगा।तभी कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में डंपर चालक अजय पाल (38) निवासी अंगदपुरा गांव, थाना अटेर भिंड और क्लीनर महिपाल (34) निवासी अटेर भिंड की मौके पर ही मौत हो गई।

एक घंटे बाधित रहा यातायात
ट्रक में भरा कोयला हाईवे पर फैल गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर आगे सरक गया। हादसा होते ही हाईवे पर जाम लगने लगा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को हटवाया। इसके बाद क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया। करीब एक घंटे बाद हाईवे का यातायात सामान्य हुआ।

 

पुलिस ने ट्रक को जसवंतनगर में पकड़ा
पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी है। वहीं, हल्का इंचार्ज इंस्पेक्टर विष्णु कांत तिवारी ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक को जसवंतनगर पुलिस ने पकड़ लिया है। थाना इकदिल की पुलिस टीम चालक और ट्रक को लेने गई थी।

ट्रक चालक की जल्दबाजी पड़ गई भारी
आगरा-कानपुर हाईवे पर भर्राटा भरते वाहनों जिंदगी निकल रहे हैं। मंगलवार शाम को भी ट्रक चालक की जल्दबाजी ने दो की जिंदगी छीन ली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक के चालक ने इतनी तेज रफ्तार में दूसरे ट्रक को ओवरटेक किया कि सामने डंपर देखकर भी गति पर नियंत्रिण नहीं रख सका और टकरा गया।

Next Story