ट्रक ने कार में मारी टक्कर, दिल्ली परिवार के मां-बेटे सहित तीन की मौत

ट्रक ने कार में मारी टक्कर, दिल्ली परिवार के मां-बेटे सहित तीन की मौत
X

आगरा-दिल्ली हाईवे पर बृहस्पतिवार दोपहर को दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली के मां-बेटे सहित तीन की मौत हो गई। दिल्ली के दो परिवार स्विफ्ट कार से बांके बिहारी के दर्शन को आए थे। जैंत थाना क्षेत्र में हाईवे पर अल्हेपुर कट के पास अज्ञात ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

इंस्पेक्टर जैंत अजय वर्मा ने बताया कि दीपक कनौजिया पुत्र ज्ञानचंद्र निवासी सेमसुदा कॉलोनी पंजाबी बाग, मादीपुर, नई दिल्ली के साथ कार में उनके पिता ज्ञानचंद्र और मां सिनेलता व दूसरे परिवार से विशाल त्यागी निवासी बसई दारापुरा, मोतीनगर, नई दिल्ली, जो कि कार चला रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति त्यागी और चार माह का बेटा दिविसा सवार था। सभी लोग वृंदावन से दर्शन कर अपनी स्विफ्ट गाड़ी से वापस दिल्ली जा रहे थे।
 

अल्हेपुर कट के पास समय करीब 2.40 बजे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। कार में चीखपुकार मच गई। घायलों को तत्काल राहगीरों ने कार से बाहर निकाला। इधर, सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को अस्पताल ले जाते समय दीपक कनौजिया व उनकी मां सिनेलता की मौत हो गई। वहीं, उपचार के दौरान प्रीति त्यागी पत्नी विशाल त्यागी की मौत हो गई। दिविसा की हालत गंभीर है।

Next Story