साढ़े तीन क्विंटल से अधिक डोडा चूरा सहित ट्रक कंटेनर जब्त,चालक गिरफ्तार

साढ़े तीन क्विंटल से अधिक डोडा चूरा सहित ट्रक कंटेनर जब्त,चालक गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। डीएसटी व सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को साढ़े तीन क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा सहित ट्रक कंटेनर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत मय टीम व थानाधिकारी सदर हरेंद्र सिंह सोदा मय टीम के कोटा भीलवाड़ा जयपुर जाने वाले नेशनल हाईवे रोड पर स्थित भंडारिया पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान कोटा की तरफ से एक संदिग्ध ट्रक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने हाथ का इशारा देकर रुकवाने का प्रयास किया तो चालक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। वाहन चालक द्वारा इस प्रकार घबराने से वाहन में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस टीम ने नियमानुसार कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर के अंदर पेपर फाइबर के ड्रमों के बीच में छुपाया हुआ डोडा चूरा मिला। कुल 18 काले रंग के कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ था। पुलिस ने नियमानुसार डोडा चूरा का वजन किया तो कुल वजन 355 किलो हुआ। पुलिस ने उक्त वाहन व अवैध डोडा चूरा को जब्त कर चालक झुंझुनू खुडिया निवासी जय सिंह पुत्र पितराम जाट को अवैध डोडा चूरा परिवहन करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस थाना सदर पर अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
 

Next Story