हाईवे पर लोगों को रौंदता चला गया ट्रक, 4 की मौत
जबलपुर
एमपी में जबलपुर के पास भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। जबलपुर से रीवा नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। यहां एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकराया और लोगों को भी रौंदते चला गया। ट्रक एक्सीडेंट देर रात हुआ जिसके बाद मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
एमपी में जबलपुर के पास भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। जबलपुर से रीवा नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। यहां एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकराया और लोगों को भी रौंदते चला गया। ट्रक एक्सीडेंट देर रात हुआ जिसके बाद मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
जबलपुर के पास रीवा नेशनल हाईवे पर ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मोहतरा टोल प्लाजा के पास दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई। हाईवे पर दौड़ता एक ट्रक अचानक बेकाबू हो गया। अनियंत्रित हुआ यह तेज रफ़्तार ट्रक रास्ते में खड़े दूसरे ट्रक में जा घुसा। ट्रक के पास ही आसपास के कुछ लोग भी खड़े थे जोकि इस एक्सीडेंट का शिकार हो गए।
जबलपुर के गोसलपुर इलाके में यह एक्सीडेंट हुआ। देर रात हादसे की सूचना मिलते ही गोसलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हुई है जोकि दुर्घटनास्थल पर खड़े थे और ट्रक की चपेट में आ गए। यहां जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक दुर्घटना में मारे गए सभी 4 लोग मझगंवा और कटनी के निवासी हैं। मारे गए युवकों के नाम शिवम कुशवाहा, संदीप बर्मन, संदीप उपाध्याय बताए जा रहे हैं। एक युवक का नाम पता नहीं चल सका है।