शराब के नशे में ट्रक चालक ने एक दर्जन वाहनों को रौंदा, तीन की मौत... कई की हालत नाजुक

शराब के नशे में ट्रक चालक ने एक दर्जन वाहनों को रौंदा, तीन की मौत... कई की हालत नाजुक
X

उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां शराब के नशे में एक ट्रक चालक ने पांच कारों सहित एक दर्जन से अधिक वाहनों को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। 


हादसा सिंकदरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-2 पर गुरुद्वारा गुरू का ताल के पास हुआ। यहां एक ट्रक चालक शराब के नशे में ट्रक दौड़ा रहा था। सिंघाना से सिंकदरा तक एक दर्जन वाहनों को कुचल दिया। हालांकि लोगों की सूचना पर पुलिस पीछा कर रही थी। जब तक पुलिस उसे रोकती तब तक उसने लोगों की जान ले ली। 

Next Story