उफनती नदी में जा गिरा 50 यात्रियों से भरा ट्रक, 12 लोगों की मौत

उफनती नदी में जा गिरा 50 यात्रियों से भरा ट्रक, 12 लोगों की मौत
X

दतिया (मध्य प्रदेश) । देशभर में बारिश ने कहर बरपा कर रखा हुआ है। पहाड़ी राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसी बीच मध्य प्रदेश के दतिया जिले से दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां उपनती नदी में 50 से ज्यादा सवारियों से भरा एक ट्रक जा गिरा। हादसे में 12 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। 5 के शव निकाल जा चुके हैं, बाकी की तलाश जारी है।

दरअसल. दतिया में जिले में यह भीषण हादसा दुरसड़ा थाना इलाके में बुहारा गांव में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे के आसपास हुआ है। जिसकी खबर बुधवार सुबह मीडिया में सामने आई। बताया जा रहा है कि 50 सवारियों से भरा एक मिनी ट्रक पुल पार कर रहा था, इसी दौरान बारिश की वजह से वह बेकाबू होकर पलटकर नदी में जा गिरा।

हादसे की चीखें सुनकर जमा हुआ सैंकड़ों लोग

एक्सीडेंट के बाद अफरा-तफरी मच गई, हादसे के शिकार हुए लोगों की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में लोगों को निकालना शुरू किया। वहीं पुलिस और एंबुलेंस को भी बुलाया गया। एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ लोगों के रेस्क्यू में जुटी है।अब तक पांच के शव निकाल लिए गए हैं। इनमें 3 शव बच्चों के हैं। बाकी लोग लापता हैं। मौक पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन किसी तरह उनको संभाल रहा है।

Next Story