अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर,2 की मौत,15 घायल
सोमवती अमावस्या पर सागर जिले के देवरीकलां में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यहां नर्मदा स्नान के लिए जा रहे जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगोंं की मौत हो गई, जबकि 15 लाेग घायल हुए है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।
एएसआई महेश दुबे ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सागर जिले के ग्राम ढावरी थाना बांदरी के कुछ लोग ऑटों में सवार होकर सोमवती अमावस्या पर बरमान स्थित नर्मदा नदी में पुण्य स्नान के लिए जा रहे थे। इस दौरान सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे नेशनल हाईवे 44 स्थित राजोला चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घटना में ऑटो में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों के नाम विश्वनाथ यादव एवं अजब बाई है। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी शशिकांत सरयाम एवं थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने स्थल का जायजा लिया। वहीं दूसरी तरफ इस भीषण दुर्घटना में दो बच्चे और उनकी मां सकुशल बच गई है। महिला हेमा वासुदेव उम्र 24 साल और उनके ढाई साल का पुत्र दिग्विजय सिंह एवं 6 माह की पुत्री माधवी को खरोंच तक नहीं आई।