ट्विटर का बड़ा बदलाव, अब सिर्फ ब्लू नहीं, ग्रे और गोल्डन टिक भी
नई दिल्ली। एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, तब से कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ट्विटर पर अब न सिर्फ ब्लू टिक बल्कि ग्रे और गोल्डन टिक भी देखने को मिलने वाला है। जहां यह टिक अलग- अलग तरह के हैंडल्स के लिए लागू है, वहीं इसके चार्ज भी अलग- अलग होंगे। एलन मस्क ने पहले ही ब्लू टिक के लिए शुल्क का एलान कर दिया है।
कुछ मीडिया अकाउंट्स और कंपनियों के हैंडल पर गोल्ड मार्क दिखने लगा है। ट्विटर ने यह ट्वीट किया था कि यह तीनों टिक तीन अलग तरह के ट्विटर हैंडल्स के लिए होगा। ब्लू टिक व्यक्ति के लिए, गोल्डन टिक किसी मीडिया या बिजनेस हैंडल के लिए, वहीं ग्रे टिक सरकार या मल्टी नेशनल हैंडल्स के लिए प्रयोग किया जाएगा।
ट्विटर की नई सब्सक्रिप्शन पॉलिसी के अनुसार वेब यूजर्स को 8 डॉलर और आईओएस के लिये टिक का चार्ज 11 डॉलर का होगा। ट्विटर ऐपल को 30 प्रतिशत फीस देता है, ताकि वह अपने यूजर्स को ट्विटर सेवा का इस्तेमाल करने दे। हालांकि मस्क अपना फोन और ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर देने की भी बात कही है, लेकिन ऐपल के सीइओ टिम कुक से मुलाकात के बाद ये मामला आपस में सुलझा लिया गया है। एलन मस्क ने ट्वीट किया है कि आने वाले महीनों में वह ट्विटर की चली आ रही कई नीतियों को बदल देंगे।