ट्विटर का सर्वर डाउन, फेसबुक-इंस्टा-यूट्यूब पर भी हुई परेशानी; लॉगिन करने में भी आ रही थी समस्या

ट्विटर का सर्वर डाउन, फेसबुक-इंस्टा-यूट्यूब पर भी हुई परेशानी; लॉगिन करने में भी आ रही थी समस्या
X

ट्विटर का सर्वर डाउन हो गया है। कई यूजर्स को अपने अकाउंट को लॉगिन करने में समस्या आ रही है। ट्वीटडेक भी काम नहीं कर रहा है। यूजर्स ट्वीट डेक लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा कई यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर को लेकर भी शिकायत की है। कुछ यूजर्स ने यूट्यूब में भी परेशानी आने की बात कही है। हालांकि, अब धीरे-धीरे यह परेशानी ठीक की जा रही है। इस बीच ट्विटर की ओर कहा गया है कि कुछ लोग ट्विटर पर परेशानी का सामनाकर रहे हैं। इसके लिए कंपनी को खेद है। इसे जल्द से जल्द ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Next Story