कंटेनर से 817 किलो डोडा चूरा, 500 ग्राम अफीम सहित दो आरोपी गिरफ्तार
बस्सी थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक कंटेनर में अवैध रूप से परिवहन किया जा भारी मात्रा में अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त किया है, साथ ही 500 ग्राम अफीम भी जब्त की है। मामले में कंटेनर चालक के साथ डोडाचूरा व अफीम उपलब्ध कराने वाला आरोपी भी पकड़ाया। कंटेनर चालक ने प्रथम जब्ती पर प्रकरण दर्ज के बाद जांच में आरोपी ने जांच अधिकारी को कंटेनर में स्किम बना छुपा रखा अवैध डोडाचूरा के बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मिना, डीएसपी गंगरार भवानीसिह के सुपरविजन मादक पदार्थाे की धडपकड हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी बस्सी अंजलि सिह मय जाप्ता एएसआई भवंर लाल, हैड कानि. विक्रम सिह, कानि. रामावतार, रामनिवास, शंकर लाल, नारायणराम के साथ मुखबिर की सूचना पर सरहद आवलहेडा पहूचे। जहां एक कन्टेनर में एक व्यक्ति चालक सीट पर बेठा होकर, उसके आगे एक सफेद रंग की पिकअप व एक मोटर साईकिल खडी होकर चार व्यक्ति खडे हुए थे। जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिस पर पुलिस जाप्ता द्वारा कन्टेनर मे चालक सीट पर बेठे व्यक्ति को पकडा। वहीं पिकअप व मोटर साईकिल पर आए मौके पर खडे 4 व्यक्ति अंधेरे व झाडियो का फायदा उठाकर भाग निकले। कन्टेनर में कोई संदिग्ध वस्तु होने की आशंका पर नियमानुसार तलाशी ली गई तो कन्टेनर की चालक केबिन मंे चालक सीट के पीछे उपर बने पार्टेशन में 1650 ग्राम अफीम डोडाचूरा व 500 ग्राम अफीम मिली। जिसे कंटेनर सहित जब्त कर आरोपी हरियाणा के भूढा खेडा थाना उकलाना मंडी जिला हिसार निवासी इन्द्रपाल पुत्र राधेष्याम जाट को गिरफ्तार किया गया। उक्त डोडा चूरा व अफीम को खरीदने के बारे में इंद्रपाल से पूछा तो उसने घोसुन्डी चोराहे पर स्थित रामदेव होटल के संचालक सहीराम विश्नोई से खरीदना बताया। जिस पर रामदेव होटल घोसुन्डी के संचालक जोधपुर के विष्णु की ढाणी लूणावास खारा थाना झंवर निवासी सहीराम पुत्र मंगलाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ बस्सी थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू की गई। जांच के दौराने थानाधिकारी बिजयपुर हमेरलाल उनि द्वारा आरोपी कंटेनर चालक इंद्रपाल जाट की सूचना पर कन्टेनर मे कैबिन के पीछे बना रखी स्किम में अफीम डोडा चूरा पडा होने पर कन्टेनर की पुनः तलाशी ली गई तो कुल 40 कट्टों मे 815 किलो 400 ग्राम अफीम डोडा चूरा मिला जिसे भी जप्त किया जाकर आरोपी को न्यायालय में पेश कर 7 दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। आरोपी से अग्रिम अनुसंधान जारी है।