भीख मांगने के बहाने चुराया ढाई साल का बच्चा, महिला को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, दहशत में ग्रामीण

भीख मांगने के बहाने चुराया ढाई साल का बच्चा, महिला को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, दहशत में ग्रामीण
X

 भीलवाड़ा  पीके गढ़वाल। भीख मांगने के आई 30 साल की एक महिला ने मौका पाकर एक घर से ढाई साल के बच्चे को अगवा कर लिया और कट्टे में डालकर ले गई। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने महिला को पकड़ा और बच्चे को मुक्त करवाया। पकड़ी गई महिला को रायला पुलिस के हवाले कर दिया, जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  बता दें कि महिला व उसके परिवार ने आज ही कालियास गांव के बाहर डेरा डाला और परिवार के लोग अलग-अलग भीख मांगने गांव में गये थे। जहां महिला ने कथित तौर पर बच्चा चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। उधर, इस घटना के बाद कालियास ही नहीं, बल्कि आस-पास के गांवों में भी दहशत फैल गई। 
रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बीएचएन को बताया कि कालियास निवासी मंजू पत्नी राजू सैन का ढाई साल का दोहिता आरू उसके घर पर खेल रहा था। सोमवार सुबह करीब नौ बजे मांग खाने वाली एक महिला मंजू के घर के बाहर आई। महिला ने मंजू से रोटी मांगी। मंजू ने रोटी लाकर इस महिला को दे दी । मंजू जैसे ही अपने घर में अंदर गई तो पीछे से इस महिला ने कट्टा निकाला और मंजू के दोहिते आरु सेन को अगवा कर कट्टे में डाल दिया। वह आरु को अगवा कर ले जाने लगी, तभी आरु रोने लगा। उसकी रोने की आवाज सुनकर गांव के लोगों को महिला पर शक हुआ। उन्होंने महिला को रोका। कट्टे की जांच की तो उसमें आरु मिला। ग्रामीणों ने तुरंत ही बच्चे को कट्टे से बाहर निकाला और चौक में बैठा दिया। इसकी सूचना रायला थाने पर दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले गई। इस संबंध में आरु की नानी मंजू के साथ ही ग्रामीण जगदीश जाट, सत्यनारायण जोशी व कैलाशचंद्र शर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दी। 

पूछताछ के बाद महिला बच्चा चोरी के आरोप में गिरफ्तार 
बच्चे को अगवा करने की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को थाने ले गई। जहां पूछताछ में महिला ने खुद को चित्तौडग़ढ़ जिले के मातृकुंडिया गांव निवासी ममता 30 पत्नी सवाई राम नट बताया। पुलिस ने उसे डिटेन कर बच्चा चोरी का मामला दर्ज किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला ममता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

आज ही डाला था गांव बाहर डेरा
महिला के पकड़े जाने की सूचना के बाद उसके परिवार के लोग भी थाने पहुंच गये। उनका कहना था कि वे, आज ही कालियास गांव के बाहर आये थे और डेरा डाला था। सभी लोग भीख मांगने के लिए अलग-अलग निकले थे। बताया गया है कि ममता के साथ उसके बच्चे, पति व उसकी मां भी डेरे में साथ रहने आई है। 

दीमागी हालत ठीक नहीं है-परिजन
पुलिस का कहना है कि ममता के बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े जाने के बाद परिजन भी पुलिस थाने पहुंचे। परिजनों ने पुलिस से कहा कि ममता की दीमागी हालत ठीक नहीं है। उधर, पुलिस का कहना है कि दीमागी हालत ठीक है या नहीं, यह जानने के लिए महिला का मेडिकल करवाया जायेगा। 

चित्तौडग़ढ़ जिले से भी सामने आ चुकी है बच्चा चोरी की घटना 
गत दिनों चित्तौडग़ढ़ जिले के एक गांव में भी ग्रामीणों ने बच्चा चोरी करते युवक को पकड़ा था। उस युवक ने बच्चा चोरी कर कोटा में बैचना कबूल किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। इसे लेकर भी आमजन सकते में है। 

 

Next Story