चरस की बड़ी खेप के साथ दो गिरफ्तार 

चरस की बड़ी खेप के साथ दो गिरफ्तार 
X

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में  क्राइम ब्रांच ने नेपाल से भोपाल लाई गई चरस की बड़ी खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 10 किलो चरस की कीमत दो करोड़ बताई गई है।

राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच को 10 किलो चरस के साथ एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुरुष भोपाल के जहांगीराबाद इलाके का रहने वाला है और महिला बिहार की रहने वाली है। यह लोग नेपाल से भारी मात्रा में चरस भोपाल लाते थे और भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे।

पुलिस उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने मंगलवार को नए पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया। सोमवंशी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में जितना बताया है उसके मुताबिक इनकी निशानदेही पर और भी लोगों को पकड़ने के लिए एक टीम बिहार भेजी जाएगी और कहां-कहां उन्होंने डीलर बना रखे हैं, उनकी भी तलाश की जाएगी। जल्द ही इन लोगों का नेटवर्क ध्वस्त करने का काम किया जाएगा।

Next Story