अवैध देशी कट्टे के साथ दो गिरफ्तार, बोलेरो जब्त

अवैध देशी कट्टे के साथ दो गिरफ्तार, बोलेरो जब्त
X


चित्तौड़गढ़। डूंगला थाना पुलिस ने सोमवार को गश्त के दौरान एक बोलेरो में सवार दो आरोपियों से अवैध हथियार एक देशी कट्टा जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में बोलेरो को भी जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी बड़ीसादड़ी कृष्णा सामरिया के निर्देशन में थाना डूंगला पुलिस के एएसआई प्रेमनाथ, हेड कानि. कन्हैया लाल, कानि. वीरेंद्र व ओमप्रकाश द्वारा सोमवार को गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो गाड़ी को चैक किया तो उसमें बैठे दो व्यक्ति संदिग्ध होने से नियमानुसार तलाशी ली तो बोलेरो चालक के पास अवैध हथियार एक देशी कट्टा मिला। देशी कट्टे व बोलेरो को जब्त कर दोनों आरोपियों पंडेडा थाना बड़ीसादड़ी निवासी रामेश्वर लाल पुत्र मोतीलाल गुर्जर व जगदीश पुत्र रामलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना डूंगला पर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त कर उक्त अवैध हथियार को लाने के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
 

Next Story