दो बाइक सवारों को मारी टक्कर:अफीम में चीरा लगाकर लौट रहे थे घर, एक की मौत, एक घायल
निंबाहेड़ा । कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार को निंबाहेड़ा-छोटी सादड़ी रोड पर कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार दोनों खेतों से अफीम में चीरा लगाकर घर की ओर लौट रहे थे। इस दौरान हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि एक घायल को उदयपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी मार्ग पर बाड़ी ग्राम बाईपास पर कार और मोटरसाइकिल भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार बाडी निवासी हरीश(50) पुत्र मोहनलाल की मृत्यु हो गई। जबकि एक अन्य शंभूलाल पुत्र मोहनलाल को को गंभीर हालत में उपचार के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक और घायल युवक दोनों सगे भाई हैं। दोनों खेत से अपने घर बाड़ी की ओर जा रहे थे। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रखवाया।