एक्सप्रेस की दो बोगियां बेपटरी; बक्सर में रघुनाथपुर के पास हुआ हादसा

एक्सप्रेस की दो बोगियां बेपटरी; बक्सर में रघुनाथपुर के पास हुआ हादसा
X

नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस बुधवार की रात बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा बक्सर जंक्शन से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद रघुनाथपुर पूर्वी गुमटी के पास हुआ। अबतक प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रेन की दो से तीन बोगियां बेपटरी हुई हैं। ट्रेन ज्यादा रफ्तार में नहीं थी। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने अभी घायलों के संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है। ट्रेन की कितनी बोगियां बेपटरी हुई हैं, आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं आई है। घटनास्थल शहरी क्षेत्र से दूर है। 

Next Story