दो लड़कों ने अभिनेत्री की जान बचाई

दो लड़कों ने अभिनेत्री की जान बचाई
X

टीवी के कई शोज में नजर आ चुकीं अभिनेत्री रतन राजपूत ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर फैंस भी हैरान रह गए हैं। रतन इंडस्ट्री से दूर इन दिनों अपने गांव में समय बिता रही हैं और अक्सर अपने वीडियोज शेयर कर फैंस से कनेक्ट होती रहती हैं। वहीं, अपने लेटेस्ट वीडियो में रतन ने बताया कि जब वह दिल्ली में रहती थीं तब एक लड़का उनका फोन छीनकर भाग गया था। रतन ने उसका पीछा किया तो वह लड़का अपने दोस्त की मदद से अभिनेत्री को खींचकर जंगल में ले गया था, जहां पर दो लड़कों ने अभिनेत्री की जान बचाई थी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब रतन ने ऐसी घटना का सामना किया था। एक बार रतन शूटिंग सेट पर भी एक इंसान की बुरी नजर का शिकार हुई थीं। 

Ratan Raajputh

 

 

कौन हैं रतन राजपूत
रतन राजपूत टीवी के कई हिट सीरियल और रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। इसी वजह से आज इंडस्ट्री से दूर रहते हुए भी अभिनेत्री ने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई हुई हैं। रतन ने 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी', 'महाभारत', 'संतोषी मां', 'रिश्तों का मेला' और 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' जैसे सीरियल में काम किया है।

 

 

Ratan Raajputh

 

सेट पर रतन राजपूत संग छेड़छाड़
रतन राजपूत टीवी सीरियल 'संतोषी मां' में भी नजर आई हैं। इस सीरियल में अभिनेत्री ने लीड रोल निभाया था और इसी सीरियल के सेट पर रतन राजपूत छेड़छाड़ की शिकार हुई थीं। जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन हाउस से इस बात की शिकायत भी की थी लेकिन अभिनेत्री की शिकायत पर शख्स के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। हालांकि, जब इस चीज से परेशान होकर रतन ने सेट पर जाना ही बंद कर दिया था, तब प्रोडक्शन हाउस वालों ने उस लाइटमैन के खिलाफ सख्त एक्शन लिया था। 

 Ratan Raajputh

 

रतन ने कही थी ये बात
रतन ने अपने एक इंटरव्यू में भी इस बात का खुलासा किया था। रतन ने कहा था कि ना ही मैं इस बारे में ज्यादा बात करना चाहती हूं और ना ही कभी चुप रहना चाहती हूं। कभी भी बिना आग के धुंआ नहीं होता है। मैं काफी मजबूत हूं और ऐसी चीजों से निपट सकती हूं। रतन ने ये भी कहा था कि वह नहीं जानती कि ये जानकारी कैसे लीक हो गई है। वह कभी भी इस बात का मुद्दा नहीं बनाना चाहती थीं और उससे पब्लिसिटी तो कभी नहीं पाना चाहती थीं। 

 

 

Ratan Raajputh

 

रतन के स्वयंवर पर हुआ था खूब बवाल
साल 2010 में रतन राजपूत काफी चर्चा में रही थीं। उस दौर में अभिनेत्री ने नेशनल टीवी पर अपना स्वयंवर रचाकर हर किसी को हैरान कर दिया था। अभिनेत्री का शो 'रतन का रिश्ता' खूब सुर्खियों में रहा था। हालांकि, इस शो की वजह से रतन काफी कॉन्ट्रोवर्सी में भी रहीं। उनके इस शो में शामिल होने के लिए देश-विदेश से हैंडसम हंक आए थे और आखिर में रतन राजपूत ने अभिनव शर्मा को अपने हमसफर के रूप में चुना था। दोनों ने तब सगाई की थी। उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को समझना शुरू किया। लेकिन कुछ ही समय में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।

Next Story