बेंगलुरु, में ट्रेन के दो डिब्बों में लगी आग

बेंगलुरु, में ट्रेन के दो डिब्बों में लगी आग
X

 

बेंगलुरु,  कर्नाटक में केएसआर बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के दो वातानुकूलित
डिब्बों में शनिवार की सुबह आग लग गयी, इस हादसे में हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

अधिकारियों ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – केएसआर बेंगलुरु उद्यान डेली एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11301) में शनिवार सुबह कर्नाटक के बेंगलुरु में सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आग लग गई. सुबह करीब सात बजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.

 

दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने एक बयान में कहा, “सुबह सात बजकर दस मिनट पर बी1 और बी2 बोगी में धुआं देखा गया, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. दमकल कर्मियों का दल सात बजकर 35 मिनट पर मौके पर पहुंचा और उन्होंने आग पर काबू पा लिया.”

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

 

Next Story