दो दिवसीय चिराली योजना प्रशिक्षण शिविर का समापन

दो दिवसीय चिराली योजना प्रशिक्षण शिविर का समापन
X

गंगापुर  Suresh Sharma कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग  के सानिध्य में चल रहे ग्राम साथिनो के दो दिवसीय चिराली योजना प्रशिक्षण  का समापन हुआ।

 बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती ललिता पाटोदिया द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की प्रशिक्षक गंगा दाधीच द्वारा महिला हिंसा के दुष्परिणाम और रोकथाम के बारे में बताया गया। महिला सुपरवाइजर रायपुर चंदा तिवारी द्वारा ग्राम साथिनो को महिला के जीवन चक्र में होने वाली हिंसा के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत प्रसार अधिकारी शिव प्रसाद शर्मा , गोपाल जाट , महिला सुपरवाइजर उमा श्रोत्रीय, वरिष्ठ सहायक कालूराम माली, पूर्व प्राथमिक शिक्षक महेंद्र, परियोजना  समन्वयक शिवराज सिंह खारोल, परियोजना सहायक बबलू रेगर सहित सहाड़ा ब्लॉक की ग्राम साथिन व महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Next Story