22 से 23 फरवरी आयोजित होगा दो दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर

22 से 23 फरवरी आयोजित होगा दो दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर
X

चित्तौड़गढ़ । 22 से 23 फरवरी आयोजित होगा दो दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा विभाग एवं जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देश पर बुधवार को जिला कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में आगामी 22 एवं 23 फरवरी को दो दिवसीय गांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय एवं महात्मा गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने समीक्षा बैठक में  तैयारियों को लेकर समीक्षा की।

 
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा अनुरूप राजस्थान को गांधीमय प्रदेश बनाने हेतु गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को पहुंचाने हेतु प्रदेश भर में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और गांधी दर्शन पर आधारित जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की भावना के अनुरूप इन प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से व्यापक जन चेतना तथा शांति एवं अहिंसा के मार्ग का प्रचार-प्रसार कर के उस पर चलने के फायदों के बारे में बताया जाएगा। आयोजित बैठक में जिलेभर से आए प्रशिक्षणार्थियों की आवास, भोजन, प्रशिक्षण, व्याख्यान कालांश, अहिंसा रैली, यातायात व्यवस्था एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
 
बैठक में जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शांति एवं कल्याण के मार्ग के संदर्भ में ही राज्य में शांति एवं अहिंसा विभाग की स्थापना की गई है। जानकारी देते हुए ब्लॉक संयोजक एवं जिला प्रवक्ता डॉ. गोपाल सालवी ने बताया कि आयोजित समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्जुन सिंह शेखावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा ,नगर परिषद के राजस्व अधिकारी अब्दुल वहीद लोहार, निंबाहेड़ा संयोजक महेश धूत, सह संयोजक कमलेश पोरवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Next Story