दो दिवसीय पट्टाभिषेक महोत्सव रविवार से
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले के कुम्भलगढ में सूरजकुंड के संत सूरजगिरी महाराज के पट्टाभिषेक एवं चादर विधी को लेकर 14 जनवरी से 15 जनवरी तक दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गवार ग्राम पंचायत स्थित अमलोई माता जी मन्दिर परिसर में महंत अवधेशानन्द चेतन्य ब्रम्हचारी महाराज सहित सैंकड़ो संतों के सानिध्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम को लेकर गवार, मजेरा, ओलादर, थूरावड़, झीलवाड़ा, रिछेड़ व केलवाड़ा सहित आस-पास के चौखलों के पंच एवं ग्रामीण व्यवस्था में जूट गए है। जिसके तहत 14 जनवरी को रा़त्री जागरण एवं 15 जनवरी को संत सूरजगिरी का पट्टाभिषेक के साथ भिक्षा संस्कार कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को लेकर अमलोई माता जी के मन्दिर परिसर में विशाल पांडाल, यज्ञ शाला, भोजनशाला एवं आने वाले सैंकड़ो संतों के लिए आवास कि व्यवस्था के साथ केलवाडा से लेकर गवार तक स्वागत द्वार बनाए गए है।
यह रहेगे मौजूद - कार्यक्रम में भानपुरा पीठ के शंकराचार्य ज्ञानानंद स्वामी तीर्थ -, पालनपुर के महा कल्याणा नंदगीरी महाराज, फलोदी के दयान्द गीरी, दन्डी स्वामी राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी ब्रह्मा आश्रम, द्वारकापीठ के प्रतिनिधि, जुना अखाडा के संपच, मेवाड के महाराज कुवर नाथद्वारा के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड व सात मन्डलो के मंहत व सैकडो संत मौजुद रहेंगे।