दो दिवसीय शिविर 27 फरवरी को

X
By - Bhilwara Halchal |26 Feb 2024 6:26 PM IST
भीलवाड़ा -
श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा व आयुर्वेदिक अस्पताल महात्मा गांधी परिवार के संयुक्त तत्वाधान में समय 9 बजे से 3 बजे तक लगाया जायेगा। इसमें दमा, अस्थमा, नई व पुरानी खासी, श्वास की तकलीफ का इलाज किया जायेगा।
समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि शिविर मंे डॉ. अनुराग शर्मा व डॉ. मोहिनी मीणा ने सभी रोगियों को देखकर निःशुल्क दवाईयाँ व भाप परामर्श देगें। शिविर की सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गई है। सभी से अनुरोध है कि शिविर में से अधिक संख्या में पधारकर इसका लाभ लें।
Next Story