प्रताप महाराज के जन्मोत्सव पर होगा दो दिवसीय संभाग स्तरीय खेलकूद टूर्नामेंट
X
By - Bhilwara Halchal |10 Oct 2023 1:14 PM GMT
चित्तौडगढ। गाडरी समाज से नकुल गाडरी ने बताया की गाडरी समाज की मीटिंग का आयोजन संत प्रताप महाराज की धूनी, जाशमा में हुआ। जिसमें गाडरी समाज द्वारा संत प्रताप महाराज के 125 वे जन्मोत्सव पर संभाग स्तरीय दो दिवसीय खेल टूर्नामेंट के आयोजन रखने का निर्णय लिया गया। यह आयोजन भूपालसागर व रेलमंगरा ब्लॉक द्वारा जाश्मा का मंगरा भोपाल सागर में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का शुभारंभ 12 सितंबर को सुबह 9 बजे होगा जिसमे गाडरी समाज के राजस्थान के उदयपुर संभाग की सभी टीमें हिस्सा लेगी। इस प्रतियोगिता में रस्सा कस्सी व कब्बड़ी खेल का विशेष रूप से आयोजन रखा गया है । टूर्नामेंट का समापन गाडरी समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों की उपस्थिति में 13 अक्टूबर को शाम 4 बजे रखा जाएगा। जिसमे विजेता टीम को सम्मानित कर पुरुस्कार दिया जाएगा।
Next Story