महेश नवमी महोत्सव चैस चैंपियनशिप का दो दिवसीय आयोजन प्रारम्भ
चितौड़गढ़। महेश नवमी महोत्सव चेस चैंपियनशिप की मुख्य आयोजक महेश नवमी महोत्सव समिति एवं सहयोग कर्ता जिला शतरंज संघ व चित्तौड़ चैसकिंग अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय 27 व 28 मई को स्थानीय महेश वेलफेयर सोसाइटी, महेश भवन प्रतापनगर में भगवान महेश और मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया। चैस चैम्पियन शिप का शुभारम्भ राकेश मंत्री, अर्जुन मुंदडा, गोविंद गदिया, अशोक काबरा, भरत जागेटिया, कृष्णा समदानी, शंभूलाल सोमानी, प्रहलाद नामधर, राधेश्याम लड्ढा, लोकेश समदानी, कैलाश भूतडा, निलेश बल्दवा, शांतिलाल भराडिया, भरत माहेश्वरी, महेंद्र कोठारी, सुनील राठी आदि की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों का स्वागत शतरंज प्रतियोगिता के सह प्रभारी गोविंद मुरोटिया, प्रहलाद डाड़, नीरज लड्ढा, नरोत्तम हेड़ा, पुष्कर मालू, लोकेश नुवाल, कमल नयन अजमेरा, लीला आगाल, जया तोषनीवाल ने उपरना ओढ़ाकर किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी कैलाश भूतडा़ ने बताया कि यह शतरंज प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों में खेली गई, जिसमें अभी तक 76 से अधिक खिलाड़ियों द्वारा प्रविष्टि दी गई। यह चैस चेम्पियनशिप स्वीस सिस्टम और अन्तर्राष्ट्रीय फिड़े नियमो से खेली जा रही है। यह प्रतियोगिता 2 दिवसीय 5 से 6 राउंड में खेली जाएगी, प्रत्येक राउंड 25-25 मिनिट प्लस 5 सेकंड प्रति चाल बोनस से खेली जा रही है। आज इन वर्गों में तीन-तीन राउंड और खेले जाएंगे। प्रतियोगिताओं में विजेता, उपविजेता एवं सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।