दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ
राजसमंद। जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरोला मण्डावर में श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत प्रथम दिवस विशाल कलश यात्रा तथा 51 जोड़ी हवन यज्ञ आयोजन किया गया।
प्रातः कालीन ग्राम पंचायत मण्डावर मुख्यालय पर स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर पीथड़ा मण्डावर से देवनारायण मंदिर सिरोला तक दो किमी लंबी कलश यात्रा का आयोजन किया गया । इस दौरान सीनियर स्कूल, बस स्टैंड, चक्की, पंवार थोक, रोकड़ा, वाडा, उपला चौड़ा, जवाड़िया में कलश यात्रा पर ग्रामवासियों ने पुष्प कर स्वागत किया। देवनारायण मंदिर परिसर पहुँचकर कार्यक्रम भक्तिमय हो गया तथा धर्मसभा में तब्दील हो गया। इस अवसर विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रचारक धनराज, रवीश कुमार, विभाग ग्राम विकास प्रमुख हजारी सिंह काछबली, सामाजिक समरसता प्रमुख भंवर सिंह, मिलन प्रमुख नरेंद्र सिंह, पूर्व उप प्रधान पुरणसिंह, लोकेंद्र सिंह महाराज, जितेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह आदि अतिथियों ने भाग लिया। विभाग प्रचारक धनराज ने अपना बौद्धिक प्रदान करते हुए भारत माता के वैभव को बढ़ाने के साथ सनातन संस्कृति की परंपरा का निर्वहन करने की बात कही। जीवन मे नशा त्यागने का संदेश दिया। हनुमान प्राण प्रतिष्ठा समारोह से गांव दिव्यता व भव्यता के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरोला थोक रावजी घीसासिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक दिलीप सिंह व लोको पालयट जसवन्त सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पाहार पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर किया।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अकाउंटेंट हरि सिंह चौहान, वरिष्ठ अध्यापक चुन्ना सिंह चौहान, कैप्टन गणपत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी वीरम सिंह, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी कान सिंह, प्रशासनिक अधिकारी हेम सिंह, वरिष्ठ अध्यापक मूल सिंह, जग्गा सिंह, सूबेदार विजय सिंह, हवलदार पन्ना सिंह, सरपंच प्यारी कुमारी चौहान, लोको पायलट जसवन्त सिंह, अध्यापक दिलीप सिंह, हवलदार वीरेंद्र सिंह, नर्सिंग अधिकारी राजेन्द्र सिंह, हवलदार किशोर सिंह, पशु चिकित्सक रणजीत सिंह, मेट नरेंद्र सिंह फार्मासिस्ट शुभम चौहान, एलआईसी रेखा चौहान दिलीप सिंह, राशन डीलर भागवन्त चौहान , ललित किशोर सिंह, कार्यालय सहायक विक्रम सिंह, इलेक्टिशियन दिलीप सिंह बाबू, आंगनवाड़ी कर्मी संतोष देवी, माधौ सिंह, जीवन सिंह, नर्सिंग कर्मी निर्मल सिंह, मिस्त्री वीरेंद्र सिंह, एलआईसी गणपत सिंह, हवलदार मोहन सिंह, वॉचमेन भंवर सिंह , अध्यापिका रीना चौहान, पाँचू सिंह, खीम सिंह धनराज, मोती सिंह, मैनेजर भंवर सिंह, अमर सिंह, चंदन सिंह, खुमान सिंह, ओमप्रकाश सिंह, इंद्रजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, खीम सिंह, माइंस इंजीनियर चंद्रपाल सिंह, गोपाल सिंह आवासन, भैरू सिंह, देवेंद्र सिंह, इंजीनियर अजयपाल सिंह, भगत लक्ष्मण सिंह, मिस्त्री कुंदन सिंह, गोवर्धन सिंह, मुकेश सिंह, पूनम सिंह, लक्ष्मण सिंह, हरीश सिंह, भंवर सिंह, नितेश सिंह, मूल सिंह, रेखा हुक्म सिंह, निर्मला महेंद्र सिंह, उज्ज्वल सिंह, रुद्राक्षी चौहान आदि समाजबंधु मौजूद थे।
51 जोड़ी हवन आयोजित
श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 51 जोड़ी हवन का शुभारंभ पंडित सुआलाल जोशी, ललित जोशी, चंद्र प्रकाश जोशी के साथ पंडितों की टोली ने अंजाम दिया । जिसमें सिरोला गांव के 51 जोड़ों ने आहुति दी। सोमवार को भी 51 जोड़ी हवन यज्ञ आयोजित होगा।
दो दिवसीय श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सोमवार को प्रातः इक्यावन जोड़ी यज्ञ निरंतर जारी रहते हुए 11 बजे हनुमान प्रतिमा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें कई प्रबुद्धजन शिरकत करेंगे।