अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का दो दिवसीय सुरक्षा, दुर्घटना रोकथाम एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शुरू
X
By - Bhilwara Halchal |23 May 2023 1:19 PM GMT
चित्तौड़गढ़, । अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वृत चित्तौड़गढ़ के तकनीकी कर्मचारियो का सोमवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधीक्षण अभियंता (पवस) चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में आयोजित किया गया, जिसमें अधिशाषी अभियंता (पवस) चित्तौड़गढ़ वी. एस. अत्री, कार्मिक अधिकारी (पवस) चित्तौड़गढ़ एवं प्रशिक्षण समन्वयक अभिषेक शर्मा, स. कार्मिक अधिकारी सहदीप छत्रपति द्वारा गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वाणिज्यिक सहायक (द्वितीय) रेणुका सुमन द्वारा किया गया एवं वाणिज्यिक सहायक (द्वितीय) चंद्रकांत राजोरिया एवं अनिल कुमार भील द्वारा प्रशिक्षुओं की मूल्यांकन परीक्षा लेकर प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्रदान की गयी।
Next Story