दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
X

मेंघरास BHN. स्कूल शिक्षा परिवार ब्लॉक बनेड़ा द्वारा रविवार को ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का रायला स्थित द गीतांजली एजुकेशन स्कूल में समापन हुआ। स्कूल शिक्षा परिवार के अर्पित व्यास ने बताया कि रायला में निजी विद्यालय द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें कबड्डी छात्र वर्ग कबड्डी छात्रा वर्ग खो-खो छात्र एवं छात्रा वर्ग 100 मीटर 200 मीटर दौड़ लंबी कूद निबंध लेखन वाद विवाद इत्यादि में ब्लॉक बनेड़ा करीब 10 विद्यालयों के 150 विद्यार्थी भाग ले रहे है। स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने सभी को बधाई देते हुवे बताया की अब राजस्थान के सभी ब्लॉक में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिससे की ग्रामीण प्रतिभाओं को मौका मिले। ओर फाइनल मैचों के साथ ही समापन का कार्यक्रम हुआ। जिसमें कबड्डी छात्र और छात्रा वर्ग में गीताजंली एजुकेशनल स्कूल रायला विजेता एवं निरंजन पब्लिक स्कूल उपविजेता रही। कब्बड्डी छात्रा वर्ग मे द गीतांजलि एजुकेशनल स्कूल विजेता एवं रॉयल चिल्ड्रन एकेडमी लाम्बिया कलां उपविजेता रहीं। खो-खो छात्र वर्ग में ब्राइट डेज कान्वेंट स्कूल रायला विजेता एवम् छात्रा वर्ग में गीतांजलि एजुकेशनल स्कूल विजेता और ब्राइट डेज स्कूल उपविजेता रही। लंबी कूद छात्र वर्ग में निरंजन पब्लिक स्कूल रूपाहेली खुर्द प्रथम ब्राइट डेज स्कूल द्वितीय निरंजन स्कूल तृतीय रही। 100 मीटर दौड़ में रॉयल चिल्ड्रन एकेडमी लाम्बिया कलां की खुशी जाट प्रथम विजेता रही निबंध मे गीतांजली प्रथम उत्कर्ष स्कूल बैंरा सेकंड पर रही। कार्यक्रम में रायला सरपंच जगदीश प्रसाद जाट ब्राइट डेज संस्था प्रधान अर्पित व्यास गीतांजली स्कूल के संस्था प्रधान नरेश कुमार बड़गुर्जर आर के पब्लिक स्कूल कुण्डियां कलां संस्था प्रधान शंकर लाल सुवालका रॉयल चिल्ड्रन एकेडमी लाम्बिया कलां संस्था प्रधान रामदेव बलाई उत्कर्ष स्कूल बैंरा संस्था प्रधान श्याम सुंदर टेलर रामगोपाल सिंह चौधरी निरंजन पब्लिक स्कूल रूपाहेली खुर्द संस्था प्रधान नवल सिंह राठोड गीतांजली स्कूल संस्था प्रधान कमलेश खटीक इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि राजेंद्र सामरिया पीटीआई ने सभी बच्चो को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। स्कूल शिक्षा परिवार बनेड़ा द्वारा राजेंद्र सामरिया का साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सामरिया ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और इस सफल कार्यक्रम की सभी संचालकों को शुभकामनाएं दीं गई।

 

Next Story