ग्राम साथिनों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

ग्राम साथिनों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
X

मांडल चन्द्रशेखर तिवाड़ी.  महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में यहां उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में  महिला सुरक्षा सखी की सदस्याओं व ग्राम साथिनों का चिराली योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।महिला पर्यवेक्षक नीरजसिंह ने बताया कि करेड़ा व मांडल क्षेत्र की ग्राम साथिनों व सुरक्षा सखी महिलाओं को चिराली योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा किचिराली का अर्थ "साथ सदा के लिए" है। प्रशिक्षण में मौजूद महिला अधिकारिता विभाग के जिलाधिकारी नागेन्द्र तम्बोली, मास्टर ट्रेनर,  महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राजकुमारी खोरवाल, इन्दिरा महिला शक्ति केंद्र की मोनिका सोलंकी व सुनीता शर्मा, पर्यवेक्षक नीरज सिंह और जमनादेवी आचार्य ने प्रशिक्षण दिया तथा बालिकाओं व महिलाओं पर होने वाली हिंसा, उससे बचाव के उपाय, और अधिकारों की जानकारी दी। प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारियों ने चिराली समूह का पंचायत स्तर पर गठन करके अस्तित्व में लाने के निर्देश दिये।

Next Story