सहाड़ा में चिराली योजना के तहत ग्राम साथिनो के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
गंगापुर (सुरेश शर्मा) । कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग भीलवाड़ा के निर्देशानुसार ब्लॉक सहाड़ा में चिराली योजना के तहत ग्राम साथिनो का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ललिता पाटोदिया ने बताया कि ब्लॉक सहाड़ा में चिराली योजना के तहत ग्राम साथिनो का दो दिवसीय प्रशिक्षण का विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा संगीता व्यास द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। विकास अधिकारी द्वारा घरेलू हिंसा के खिलाफ सख्त कदम उठाकर काम करने के लिए सभी ग्राम साथिनो को अपील की गई। प्रशिक्षण में इंदिरा महिला शक्ति केंद्र से प्रशिक्षक विजेता कंवर द्वारा ग्राम साथिनो को महिला हिंसा व जेंडर एवं लैंगिक पक्षपात के बारे में समझाया गया। प्रशिक्षकों द्वारा रोलप्ले करवाकर ग्राम साथियों को जेंडर पक्षपात के बारे में समझाया गया। इस दौरान महिला पर्यवेक्षक उमा श्रोत्रिय, परियोजना समन्वयक शिवराज सिंह खारोल, उदयलाल, कालुलाल, जतन संस्थान से भारती सहित महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।