UIT में लगी भीषण आग दो दमकल ने पाया काबू
भीलवाड़ा हलचल। नगर विकास न्यास कार्यालय में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई । दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । जानकारी के अनुसार अजमेर रोड स्थित नगर विकास न्यास कार्यालय में शनिवार तड़के अचानक आग लग गई । आग प्लास्टिक के पाइप में लगी इससे लाखों रुपए के पाइप जलकर नष्ट हो गये। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए और वहां रखी हुई रेत से आग पर काबू पाने का प्रयास किया इस बीच किसी ने दमकल को सूचना दे दी तो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया । गनीमत रही कि आग पर जल्दी काबू पा लिया गया वरना कार्यालय तक पहुंच जाती तो भूखंडों के, रोड व अन्य दस्तावेज जलकर राख हो जाते। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन माना जा रहा ही की शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
नगर विकास न्यास सचिव अभिषेक खन्ना ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना पाया गया। चूंकि आग वाहन पार्किंग स्थल के पीछे के भाग में आग लगी है तथा आग से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ एवं न्यास का रिकार्ड पूरी तरह सुरक्षित है। आग से मुख्य कार्यालय परिसर में भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। आगजनी की सूचना मिलने पर न्यास के सुरक्षाकर्मी एवं कार्यालय तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंचे एवं दमकल को सूचित किया गया तत्पश्चात् दमकल द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।