मुर्शिदाबाद में बस और लॉरी की टक्कर में दो की मौत, 22 घायल
X
By - Bhilwara Halchal |19 Jun 2023 11:00 AM IST
मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज में सोमवार को एक लॉरी ने बस को टक्कर मार दी जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और 22 लोग घायल हो गये। यह घटना तब घटी जब बसुदेवपुर स्टॉप पर बस यात्रियों को उठा रही थी, तभी फरक्का-बाउंड लॉरी ने बस को पीछे से टक्कर मार दी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया- इस घटना में दो की मौके पर ही मौत और 22 घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज जंगीपुर सब डिवीजिनल अस्पताल में जारी हैं
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हुई है। दोनों शवों को उसी अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है।
Next Story